Breaking News :

छत्तीसगढ़ : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी तक , देखें पूरी खबर

धमतरी: जिले में संचालित शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत आरक्षित वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा बारहवीं से उच्चतर) के लिए पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई ऑनलाइन की जानी है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, नर्सिंग कॉलेज, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पॉलीटेक्निक, आईटीआई आदि के प्राचार्य अथवा संस्था प्रमुख को निर्देशित किया गया है कि संबंधित संस्थान में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों का पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ पर ऑनलाइन की जानी है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन (नवीन/नवीनीकरण) 24 जनवरी तक किया जा सकेगा। ड्राफ्ट प्रपोजल 25 जनवरी 2022 तक लॉक किया जाएगा तथा स्वीकृति आदेश आगामी 27 जनवरी तक लॉक किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सहायक आयुक्त ने बताया कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर निर्धारित थी, जिसमें संशोधन किया गया है।