Breaking News :

चाणक्य नीति में जीवन के कई अहम पहलूओं की हुई चर्चा, पढ़े ये 6 टिप्स


आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र चाणक्य नीति में जीवन के कई अहम पहलूओं की चर्चा की है, जिसमें उन्होंने व्यक्ति के सफल और खुशहाल जीवन के कुछ राज बताए हैं. चाणक्य नीति में बताई गई नीतियां दुनियाभर में प्रचलित हैं और इन पर चलकर कई लोगों ने जीवन में सफलता हासिल की है.चाणक्य के विचार न सिर्फ व्यक्ति का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि बुलंदियों तक पहुंचे के अचूक तरीके बताते हैं. चाणक्य ने कामयाबी पाने के लिए उस एक चीज का जिक्र किया है जो संसार की सबसे ताकतवर चीज है, जिसने इसका महत्व समझ लिया वह दुख आने पर भी कभी निराश नहीं होता है.


चाणक्य ने संसार की सबसे शक्तिशाली चीज समय का जिक्र किया है. समय अमीर, गरीब, जात-पात का भेद नहीं करता. कोई भी हो समय किसी के लिए नहीं रुकता. चाणक्य के अनुसार,ये समय ही है जो व्यक्ति का भाग्य बदलने में जरा देर नहीं करता. कामयाबी पाने के लिए समय पर उचित निर्णय लेना बेहद जरूरी है. जो समय का सदुपयोग करते हैं वह सफल होत हैं और जो इसकी इज्जत नहीं करता वह हाथ मलता रह जाता है. चाणक्य नीति के अनुसार, समय का मोल समझने वालों पर मां लक्ष्मी सदा मेहरबान रहती है. हर काम को करने का वक्त तय है. जो मनुष्य समय पर अपने कार्य पूरे करते हैं उन्हें कल पर नहीं टालते. पूरी मेहनत और लगन के साथ अपने टारगेट को पूरा करने के प्रति समर्पित रहते हैं वह कभी हारते नहीं. चाणक्य कहते हैं कि जब व्यक्ति का वक्त अच्छा होता है तो उसमें घमंड और अहंकार का भाव पैदा होने लगता है. वह सही गलत में फर्क भूल जाता है और यही चीज उसके बुरे वक्त को न्यौता देती है.