Breaking News :

खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी की हुई एंट्री, कहां सत्ता के नशे में गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं. उन्हें याद रहे कि आज उनकी सरकार है, कल नहीं होगी

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है. मामले में अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो चुकी है. उन्होंने घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर धमकी भरे अंदाज में निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि एमपी में कानून के शासन पर भीड़तंत्र हावी हो चुका है. भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की विचारधारा मस्जिदों को नापाक करने और बुजुर्गों पर हमले को सही ठहराती हो, लेकिन उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वे संवैधानिक पद पर बैठे हैं. 

शिवराज सरकार पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि सत्ता के नशे में गरीबों के आशियाने उजाड़े जा रहे हैं. उन्हें याद रहे कि आज उनकी सरकार है, कल नहीं होगी. जनता की जान-माल की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है. 10 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर खरगोन में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने पथराव  शुरू कर दिया था. इसके बाद क्षेत्र में हिंसा शुरू हो गई थी, जो काफी बढ़ गई. घटनाक्रम में आम जनता सहित 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपियों के घर गिरा दिए.

ओवैसी शिवराज सरकार की इस कार्रवाई को एकतरफा बता रहे हैं. ये बयानबाजी अगले साल 2023 में मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए हो रही है. ओवैसी भी इस बार एमपी चुनाव में उतरने के मूड में हैं. उनकी पार्टी की एमपी चुनाव में एंट्री को लेकर कई कयास लग रहे हैं.