हिमाचल प्रदेेेश में हुआ भीषण सड़क हदसा 13 लोग घायल , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सड़क दुर्घटना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
शिमला, नौ फरवरी (भाषा) हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस बुधवार को यहां कुफरी के पास सड़क पर फिसल कर पलट गई, जिसके कारण 13 लोग घायल हो गए। जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक बस हरिद्वार से रामपुर की ओर जा रही थी। घायलों को इलाज के लिए थियोग के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सड़क दुर्घटना को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'शिमला के कुफरी के समीप हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर चिंतित हूं। इस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो, ईश्वर से यही कामना करता हूं। आमजन से मेरा आग्रह है कि खराब मौसम के चलते वाहन सावधानी से चलाएं।'