Breaking News :

फर्जी संस्थान का पर्दाफाश, गिरोह के एक सदस्य पकड़ाया


बलौदाबाजार-भाटापारा। पुलिस द्वारा सिलाई मशीन का प्रशिक्षण देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, साथ ही गिरोह के एक शातिर सदस्य की भी गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फर्जी संस्थान जागृति शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के नाम से ₹9,85,890 का धोखाधडी की गई है. सभी आरोपी अपना नाम पता छुपाकर घटना को अंजाम दे रहे थे. गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम गोलू केसरी जिला कैमुर भभुवा बिहार बताया। कब्जे से 20,000 नगद, ठगी के पैसे से खरीदा गया एक मोबाईल, 7 नग सिलाई मशीन और स्वीफ्ट कार क्र. CG04 HR 7200 जब्त किया गया.


एक अन्य मामले में ग्राम हिरमी क्षेत्र में ट्रक चालक के साथ मारपीट कर लूट करने वाले एक अपचारी बालक सहित 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों से एक मोबाइल, 1 नग ट्रक का जैक एवं नगदी रकम ₹1300 जब्त किया गया. नाम आरोपी 01. रोहन लाल साहू पिता छविराम साहू उम्र 22 वर्ष 02. अभय पिता मनीराम साहू उम्र 18 साल 04 माह 03. देवेंद्र यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 18 वर्ष 10 माह सभी निवासी ग्राम तिल्दाबांधा थाना सुहेला 04. एक अपचारी बालक