आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
क्या आप सोना खरीदने की सोच रहे , तो देखे आज इतना रुपये हुआ सस्ता..
नई दिल्ली: शादी- विवाह का सीजन शुरू हो गया है. जिसके चलते सोने साथ-साथ चांदी की मांग में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसे में आप भी शादी-ब्याह के सीजन में सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर ऐसे लोग जो सोने में निवेश (Gold investment) करने का प्लान बना रहे है तो सुनहरा अवसर है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी शुक्रवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Price Today) की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 49,870 रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने के दाम 51,420 प्रति 10 ग्राम हैं.
कल की बात करें तो भोपाल सराफा बाजार में 28 अप्रैल को 22 कैरेट सोने (22 K Gold)के दाम 49,320 था, जबकि 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की 51,790 कीमत रुपए था. यानी आज सोने की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. वहीं अगर बात करें चांदी कि तो गुरुवार तक जो चांदी 70,000 रुपये किलो बिक रही थी, वहीं आज शुक्रवार को रुपये 68,800 रुपये के हिसाब से बिकेगी.
ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.