एमबीबीएस डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , पुलिस जांच में जुटी...
दंतेवाड़ा जिले से अत्महत्या कर लेने की खबर सामने आई है. एमबीबीएस डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक डॉक्टर का नाम रॉबिन्स खूंटे था, जो दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में पदस्थ थे।
रविवार को डॉक्टर का शव उनके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला है। इस घटना के बाद साथी डॉक्टरों ने इसकी सूचना दंतेवाड़ा पुलिस को दी।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एमबीबीएस डॉक्टर ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही है।