Breaking News :

नीलाम गाड़ियों के झांसे में गंवाए लाखों, 21.50 लाख रूपए खाते से करवाया ट्रांसफर


रायपुर। नीलामी की गाड़ी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का मामला सामने आया है। 2 नग डम्फर गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 21 लाख 50 हजार रूपये खाता में ट्रान्सफर करा लिया लेकिन डम्फर नहीं दिलाया। पैसे वापस मांगने पर लौटाने से भी इंकार कर दिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।


प्रार्थी संतोष कुमार जायसवाल सुरजपुर निवासी ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि पप्पू शिवहरे द्वारा नीलामी में रायपुर से 2 डम्फर दिलाने का झांसा देकर छल व बेईमानी पूर्वक कुल 21 लाख 50 हजार रूपये खाता में ट्रान्सफर करा लिया और डम्फर नहीं दिलाया। पैसे वापस मांगने पर लौटाने से इंकार कर दिया है।


प्रार्थी ने बताया कि दिनांक 25 मई 2022 को ईलाज कराने रायपुर आया था। तब ऐरिना होटल तेलीबांधा रायपुर मे रूका था। सुबह होटल के बाहर निकला तब अचानक एक व्यक्ति से मुलाकात हुई, जो अपना नाम ख्याली राम पवईया उर्फ पप्पू शिवहरे निवासी माना कैम्प का रहने वाला बताया। जो अपने आप को शराब कारोबारी बताया तथा रायपुर मे दस चक्का एवं बारह चक्का का डम्फर का नीलामी होना है, मैं आपको नीलामी से डम्फर वाहन दिलवा दूंगा बोला। इसके 10 दिन बाद 2 डम्फर वाहन को नीलामी से 25 लाख रूपये मे दिलवा दूंगा बोला और अलग—अलग खाता में रकम भेजने बोला। इसके बाद लगभग 3 महीने में अलग —अलग खाते में 21 लाख 50 हजार का ट्रांसफर किया गया। लेकिन अभी तक नीलामी में डम्फर नही दिलाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।