स्कूल से वापस लौट रही थी छात्रा, तभी चक्कर आने से सड़क पर गिरी, ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत
बालोद। जिले में सड़क हादसे में छात्रा की मौत की खबर सामने आई है। दरअसल, रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम तिलोदा निवासी 9वीं की छात्रा विभा रात्रे तिलोदा हाई स्कूल में पढ़ती थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रा अपनी साइकिल से घर वापस लौट रही थी, इसी बीच उसे अचानक चक्कर आ गया। इससे वो सड़क पर गिर गई। इस दौरान एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और इसके नीचे दबने से मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।