Breaking News :

21 क्विंटल खरीदी और 31 सौ रुपए दाम, सहकारी केंद्रों में धान की आवक बढ़ी

बेमेतरा। जिले में लगातार बेमौसम की बेरुखी और रुक-रुक कर हुई बारिश से किसानों की फसलों पर पड़े असर के कारण धान खरीदी भी प्रभावित हुई थी। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया था।

जिसके बाद अब मौसम खुलने के बाद धान खरीदी में तेजी आई है। वहीं बेमेतरा जिले में 129 धान खरीदी केंद्र है जिसमे जहां खरीदी एवं धान उठाव प्रारम्भ हो गया है। वहीं चना गेहूं की फसल की खरीदी का काम प्रारंभ हो चुका है। जहां किसानों को यूरिया डीपी की जरूरत है बताया जा रहा है की कहीं सिर्फ यूरिया  मिल रहा है डिऐपी नजर नहीं आ रहे हैं जिस वजह से किसानों की एक चिंता और सामने आने लगी है।