Breaking News :

एक छोटा बच्चा और टीचर के बीच चल रहे बात को सुनकर सब हंस पड़े , आप भी देखें ये वीडियो

सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसा ही वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो करीब तीन के बच्चे और मदरसा टीचर से जुड़ा है, जिसमें ऐसा कुछ होता है कि पेट पकड़कर हंसेंगे. मजेदार वीडियो कुछ ही समय हजारों बार देखा जा चुका है और पांच हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.

वायरल हो वीडियो किसी मदरसे का मालूम होता है जहां एक छोटा बच्चा भी तालीम लेने पहुंचा है. यहां टीचर और स्टूडेंट के बीच ऐसा संवाद होता है देखकर हंसी नहीं रुकती. दरअसल टीचर बच्चे को अपने साथ पढ़ने के लिए कहते हैं. वो शुरू में अलिफ बा, ता, सा कहते हैं और बच्चा भी इसे साथ-साथ दोहराता है. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार भी है. टीचर फिर बच्चे से कहते हैं अब सुना… फिर बच्चा भी बोल पड़ता है- सुना… टीचर कहते हैं तू सना, फिर बच्चा भी यही दोहराता है. टीचर फिर कहते हैं- अरे तू सुना. बच्चा इस बार भी यही दोहराता है. टीचर अब कहते हैं- अच्छा पढ़… मजेदार है कि बच्चा एक बार फिर यही दोहराता है. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है सबसे ज्यादा मजेदार है.