Breaking News :

Ladla Bhai Yojana: 12वीं पास युवाओं को बड़ा तोहफा, सरकार हर महीने देगी 10 हजार रुपए, प्रदेश में शुरू हुई ये खास स्कीम..

Ladla Bhai Yojana: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने आज आषाढ़ी वारी त्योहार पर प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए ‘लाडली बहना योजना’ की तर्ज पर ‘लाडला भाई योजना’ का ऐलान किया है। आषाढ़ी एकादशी के पर्व पर पंढरपुर के विट्ठल मंदिर में पूजा के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ‘लाडला भाई योजना’ के तहत महाराष्ट्र सरकार 12वीं पास युवाओं को हर महीने 6000 रुपए देगी। इसके अलावा डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपए और ग्रेजुएट को 10,000 रुपए महीना दिया जाएगा।

दरअसल, महाराष्ट्र में कुछ महीनों में ही चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि शिंदे सरकार ने इस फैसले के जरिए विपक्ष के बेरोजगारी वाले मुद्दे को खत्म करने की कोशिश की है। सरकार ने मंत्रालय के साथ विचार विमर्श किया और आज त्योहार के मौके पर स्कीम लागू करने का ऐलान कर दिया।

वहीं प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हाल ही में बहनों के लिए लाड़ली बहन योजना योजना शुरू की थी। इसके तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये आएंगे। पुरुषों ने भी सवाल किया कि महिलाओं का तोहफा दिया, हमें क्या दे रहे हैं? इस पर विचार किया और स्कॉलरशिप स्कीम लागू करने का फैसला लिया।

सरकार अप्रेंटिसशिप के तहत यह भत्ता देगी और युवाओं को कंपनियों में ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी। जिस कंपनी या फैक्ट्री में ट्रेनिंग लेंगे, उसकी कंपनी की तरफ से यह भत्ता दिलाया जाएगा। इस तरह प्रदेश के युवा वर्ग का विकास होगा।

https://twitter.com/mieknathshinde/status/1813229269600116839?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1813229269600116839%7Ctwgr%5Ef6fed18da4ab6681f7167fe21663ff477f53e396%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fcountry%2Funder-ladla-bhai-yojana-12th-pass-youth-will-get-10-thousand-rupees-every-month-2615454.html