PPL सीजन 4 : बच्चों के लिए सरप्राइज गेम्स का आयोजन 31 दिसंबर को, बृजमोहन होंगे शामिल
रायपुर। PPL सीजन 4 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL) का आयोजन हुआ. समाज के युवाओं में खेल प्रतिभा का विकास करने और व्यक्तित्व विकास में खिलाड़ी भावना की आवश्यकता के उद्देश्य से श्री रायपुर पुष्टिकर समाज रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है. क्रिकेट मैच की यह प्रतियोगिता अल्प समय में ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का रूप ले चुकी है.
नेताजी सुभाष स्टेडियम में समाज के वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद के साथ बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से हुआ. आयोजन के बारे में बताते हुए रायपुर पुष्टिकर समाज ट्रस्ट के ट्रस्टी मनीष वोरा (Manish Vora) ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का होने से इस आयोजन की भव्यता और गरिमा और भी बढ़ गई है.
मुख्य ट्रस्टी चंद्रप्रकाश व्यास ने बताया कि यह प्रतियोगिता इसलिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है कि PPL सीजन 4 में इस वर्ष संपूर्ण भारत वर्ष से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे हैं । यह क्रिकेट प्रतियोगिता विगत 3 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है. इस आयोजन का यह चौथा वर्ष है.
प्रबंधक ट्रस्टी विजयलक्ष्मी बोहरा ने कहा कि PPL सीजन 4 में इस वर्ष महिलाओं के साथ ही बच्चों के लिए भी सरप्राइज गेम्स का आयोजन 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से रखा गया हैं. पुष्करणा प्रीमियर लीग (PPL) में समाज के जूनियर्स एवं वरिष्ठों का भी मैच रखा गया है। जूनियर्स याने बच्चों का जिसमें कुल 2 टीमें हिस्सा ले रही हैं जूनियर पॉवर हीटर और एक्सिस जूनियर.
इसी प्रकार वरिष्ठो में भी दो टीमें आमने-सामने होंगी मारवाड़ी लेजेंड्स एंड यंगस्टर्स -11. इनके भी फायनल मैच रविवार को होंगे. विजेता टीम को पुरुस्कार वितरण रविवार को किया जाएगा. आयोजन समिति में राहुल पुरोहित, पंकज छंगानी, अमिताभ जोशी, लोकेश व्यास, केशव व्यास, माधव व्यास, योगेन्द्र बोहरा, जयकिशन जोशी, रामगोपाल व्यास, अरुण पुरोहित शामिल हैं .