Breaking News :

हाथियों का आतंक: जान बचाकर भाग रही थी गर्भवती, पत्थर के टकराने से हो गया मौत


मुंगेली/लोरमी। हाथियों का आतंक अभी तक जारी है. बता दे कि खुड़िया पुलिस चैकी क्षेत्र के वनग्राम मंजूरहा के आश्रित गांव बिसौनी  में कल रात हाथियों ने आतंक मचाया है. जिसे कई घर तबाह हो गया है. 


मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीबन तीन बजे अचानक हाथियों का दल गांव में घुस गया और घरों को तोड़ने लगा। गांव वालो ने चीख- पुकार लगाकर सबको उठाया। हाथियों का दल को देख गांव वाले डर गए . वहीं बीती रात हाथी से बचने भाग रही गर्भवती महिला पत्थर से टकराकर गिर गई. दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं.महिला को अस्पताल लेजाया जा रहा था वही रस्ते में ही दम तोड़ दी.