Breaking News :

कांग्रेस-बीजेपी के बड़े नेताओं का जमावड़ा छत्तीसगढ़ में

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीनों बाद होने वाला है. चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां लगी हुई है. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजनेताओं के आने जाने का सिलसिला भी तेज हो गया है. वहीं आज यानी 31 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रदेश की राजनीति में तापमान बढ़ने की संभावना है. वो इसलिए क्योंकि तीन बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा कार्यक्रम होने वाला है.

जिसमें भाजपा की तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मनसुख मंडाविया दो दिवसीय दौरे पर रहने वाले हैं तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस बीच सियासी बयान बाजी के साथ प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो सकती है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया आज और कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दुर्ग जिला भाजपा के सभी नेताओं और संगठन पदाधिकारियों की बैठक में सह चुनाव प्रभारी मंडाविया शामिल होंगे. संगठन द्वारा दिये गए टास्क और आगामी चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा. इस बैठक में सांसद विजय बघेल, सांसद सरोज पांडेय और सभी पूर्व मंत्री विधायक मौजूद रहेंगे.

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. राहुल नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित होने वाले राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान राहुल गांधी राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को संबोधित करेंगे.