बेबीलोन इंस्टनेशनल में 22 और 23 अक्टूबर को गरबा का आयोजन, जानिए कैसे मिलेगी एंट्री…
रायपुर. शारदीय नवरात्र में राजधानी में चारों तरफ गरबा की धूम मची हुई है. अष्टविनायक रियालिटी ने भी वीआई रोड रायपुर स्थित बेबीलोन इंस्टनेशनल में 22 और 23 अक्टूबर को गरबा का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कपल पास की कीमत 799, फ्रेंड पास 1199, फैमिली पास 1599 और थीम पास की कीमत 1999 रुपए रखा गया है.
गरबा में शामिल होने के लिए सबको एक कलर का कपड़ा पहनना अनिवार्य है. फ्रेंड पास में एक लड़की का होना अनिवार्य है. वहीं फैमिली पास में दो लड़की होना जरूरी है.