Breaking News :

मिर्ची पाउडर छिड़ककर मोबाइल लूटने वाले पकड़ाए, दर्जनभर मोबाइल लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम


रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले दिन बा दिन बढ़ते ही जा रहा है. बता दे कि घूम—घूमकर मोबाइल लूटने वाले 2 शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल जब्त किया गया है। वहीं 24 दिसंबर को मिर्ची पाउडर छिड़ककर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिए थे। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिशिर अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 24 दिसंबर को शिवाजी नगर के पास 2 अज्ञात बाइक सवार प्रार्थी के भाई के आंख में मिर्ची का पाउडर डालकर फोन को लूटकर फरार हो गए थे। लगातार लूट की वारदात को देखते हुए पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी मिली की गुढ़ियारी निवासी शंकर सिंह ठाकुर पूर्व में 20 मोबाईल फोन लूट/चोरी के मामले में जेल रह चुका है एवं कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आया है। शंकर सिंह ठाकुर उर्फ पन्ना को अन्य लड़को के साथ घटना स्थल के पास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। शंकर सिंह ठाुकर उर्फ पन्ना की पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर शंकर सिंह ठाकुर द्वारा अपने साथी महेश पथौड़े एवं 1 अन्य साथी के साथ मिलकर लूट की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों द्वारा दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर 10 नग मोबाईल फोन लूट करना बताया गया। आरोपी नंदू बैरागी फरार है।