उत्तर प्रदेश: आकाशीय बिजली का कहर जारी, अब तक 21 लोगों की मौत, मचा कोहराम…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर जारी है। प्रदेश के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तो कहीं बाढ़ जैसी स्थिति हो गई हैं। वहीं प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की घटनाएं सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर, जेठवारा, फतनपुर, कंधई, और संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में बारिश के साथ गिरे आकाशीय बिजली से 11 लोगों की मौत हो गई।
चंदौली के ADM अभय कुमार पांडे ने कहा कि मौसम काफी खराब था और कई जगह पर आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं संज्ञान में आईं। जनपद में 6 लोगों की मृत्यु हुई है। हमने जागरूकता अभियान चलाया है और इसमें लोगों को जागरूक किया जाता है कि जब मौसम खराब हो, तो उस समय खुले मैदान या क्षेत्र में ना जाएं।