Breaking News :

₹2000 के नोट बदलने का आज है आखिरी मौका, RBI नहीं बढ़ाएगा तारीख, जानें फिर क्या होगा?

घर में अगर अब भी 2000 रुपये के नोट (2000 rupee note) रखे हैं तो इसको बदलने या एक्सचेंज करने के लिए आपके पास आज तक (2000 rupee note exchange last date) का ही मौका है। पिछली डेडलाइन 30 सितंबर को बढ़ाकर आरबीआई (RBI) ने 7 अक्टूबर 2023 कर दिया था।केंद्रीय बैंक ने लोगों को पिछले दिनों इसे एक्सचेंज कराने का एक और मौका दिया था। ऐसे में आपको बिना देरी किए आज अपने 2000 रुपये के नोट को बैंक जाकर एक्सचेंज करा लेना चाहिए।

अब 2000 रुपये के नोट का क्या होगा? ये हैं RBI के फैसले के बाद उठे 10 सवालों के जवाब
बैंक में कैसे बदलना है 2 हजार का नोट, नहीं पता तो जान लीजिए पूरी प्रक्रिया
‘पीएम मोदी नहीं चाहते थे कि 2 हजार का नोट लाया जाए’, प्रधानमंत्री के पूर्व सचिव नृपेन्द्र मिश्रा का दावा


अगर चूके तो क्या होगा
अगर आप किसी वजह से 7 अक्टूबर को बचे हुए 2000 रुपये के नोट को बैंक जाकर नहीं बदलवा सके तो फिर आपके पास एक विकल्प होगा। आप भारतीय रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिस में जाकर नोट बदलवा सकते हैं। हां, यहां आपको यह ध्यान रखना होगा कि एक बार में सिर्फ 20000 रुपये मूल्य के ही 2000 रुपये के नोट बदलवा सकेंगे। ऐसे में समझदारी है कि आज ही यह जरूरी काम पूरा कर लें।

किसी भी बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं नोट
यह नोट बदलने के लिए आप किसी भी बैंक में विजिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट भी दिखाने की जरूरत नहीं होगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में किए एक सर्वे में बताया था कि लोग 2000 रुपये के नोट (2000 rupee note) को सबसे कम पसंद करते हैं। केंद्रीय बैंक ने 2000 रुपये के नए नोट (2000 rupee note) की प्रिंटिंग साल 2019 से ही बंद कर दिया है।आपको बता दें, 19 मई 2023 तक 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे।

इनमें 3.42 लाख करोड़ रुपए बैंकों के पास लौट के आ गए हैं। 29 सितंबर 2023 को क्लोजिंग के समय तक 0.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट (2000 rupee note) सर्कुलेशन में मौजूद थे। रिजर्व बैंक (RBI) ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।