छत्तीसगढ़ : शिक्षकों की भर्ती के लिए विषयवार मेरिट सूची जारी , देखें पूरी खबर
कांकेर : शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में व्याख्याता गणित, जीवन विज्ञान, रसायन, वाणिज्य तथा व्यायाम शिक्षक, शिक्षक सामाजिक विज्ञान एवं सहायक शिक्षक व भृत्य पद पर भर्ती के लिए विषयवार मेरिट सूची जारी की गई है, जिसे कांकेर जिले की वेबसाईट पर अपलोड किया गया है, जिसका अलोकन किया जा सकता है। पात्र आवेदकों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं व्याख्याता पद के लिए साक्षात्कार 08 फरवरी को शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मंअ आयोजित की गई है। जिसमें अभ्यर्थियों को सत्यापन फार्म, पासपोर्ट साईज एक फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों का मूल प्रमाण पत्र और उसकी छायाप्रति के साथ उपस्थित होने कहा गया है।