खेत में रेड मारकर पुलिस ने 7 जुआरियों को दबोचा
जांजगीर। पुरेन्हा पारा खेत के पास जुआ खेलने वाले 7 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 3 (2)के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी जुआरियों के पास से 2900 रुपए जब्त किए हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि नगर के पुरेन्हापारा खेत में जुआ हो रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर सोनू कसेर, जितेंद्र कुमारयादव, रसिया सिंह कंवर,ओम प्रकाश निर्मलकर, विक्कीबरेठ, नरेश केंवट को जुआ खेलते हुए पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों से नकदी रकम भी बरामद की गई।