आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
गिरफ्तार करने गए एएसआई और आरक्षक को आरोपी ने मारा चाकू, हालत गंभीर
बीजापुर। शहर के नयापारा में दुष्कर्म के आरोपी चुरामन साहू (18) ने नाबालिग लड़की को छुड़ाने पहुंचे एएसआई कांताराम व आरक्षक उमाशंकर सिन्हा पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी चुरामन साहू अपने घर में 16 साल की नाबालिग लड़की को रखा था। नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर एएसआई व आरक्षक नाबालिग को लाने के लिए आरोपी के घर पहुंची थी। इस दौरान आरोपी युवक चाकू लेकर निकला और लड़की को ले जाने पर आत्महत्या की धमकी देने लगा। लेकिन जब पुलिस नाबालिग को छुड़ाने लगी तो चाकू से हमला कर दिया। जिससे एएसआई कांताराम और उमाशंकर के हाथ में चोटें आई है। घटना के बाद जिला अस्पताल में इलाज के लिए दोनों को लाया गया। उमाशंकर के दोनों हाथ में गंभीर चोट लगी है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। बालोद टीआई नवीन बोरकर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक चुरामन के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी युवक पहले भी इसी लड़की को भगाने के मामले में जेल जा चुका है।