खाकी का डर आखिरकार नेताओ को क्यों नहीं?
रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों खाकी पर वार तेज हो गया है। दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि आईपीएस अधिकारी से कांग्रेस नेता के मारपीट की चर्चा अब सुर्खियों में है। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या आम आदमी इतनी बड़ी गलती करता तो उसे यू ही छोड़ दिया जाता। आखिर नही तो फिर इस नेता को अभी तक क्यों गिरफ्तार नही किया गया है। साथ ही क्या ऐसे में खाकी का डर लोगो के मन से खत्म हो जाएगा। आखिर कांग्रेस नेता सुशील मौर्य ने थाने में आईपीएस अधिकारी सीएसपी विकास कुमार के साथ हाथापाई की। इतना ही नहीं कांग्रेस नेताओं ने आईपीएस अधिकारी पर माफी मांगने का दबाव बनाया यह कहा तक जायज है। इससे पहले कांग्रेस के विधायक ने बैंक कर्मचारी पर थप्पड़ो की बरसात की थी। लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस प्रशासन अपने अधिकारों के लिए लड़ पाता है या फिर सब कुछ आंखबंद कर बर्दाश्त करता है।