Breaking News :

मछली मारने गये पांच युवक नाले में आये करेंट की चपेट में दो लोगो की मौके पर हुई मौत, 3 लोग ने भागकर बचाई जान ..

महासमुंद।जिला से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां मछली मारने गए 5 ग्रामीण करंट की चपेट में आ गए. इसमें से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 लोगों ने भागकर जान बचाई है. परिवार में इस हादसे से मातम का माहौल है. 

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पतेरापाली के पांच ग्रामीण मनरेगा कार्य से वापस आकर सितली नाला डायर्वसन में मछली मारने के लिए जाल बिछा रहे थे, तभी नाला मे लगे पनडुब्बी पंप के चपेट में आ गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जाल बिछाते समय जीवराज पहले करंट की चपेट में आया, उसके बचाने के लिए साकू भी गया, जिससे दोनों की करंट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. 


करंट से मरने वालों में साकू राम ध्रुव है, जिसकी उम्र 60 वर्ष है. इसके साथ ही दूसरे मृतक का नाम जीवराज है, जिसकी उम्र 55 वर्ष है. दोनों ग्राम पतेरापाली के निवासी हैं.