Breaking News :

जींद में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

जींद, दो मई (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में एक दंपती ने आत्महत्या कर ली वहीं दूसरी ओर तालाब में गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।


पुलिस ने बताया कि जिले के रधाना गांव में सोमवार को दंपती ने संदिग्ध हालात के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने दोनों को मानसिक रूप से परेशान बताया है।


उन्होंने बताया कि उनकी पहचान सत्यवान (52) तथा उसकी पत्नी गुड्डी (48) के रूप में की गयी है ।


पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में सुबह सैर पर गये एक व्यक्ति की तालाब में गिरने से डूब कर मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि उसकी पहचान विजय (62) के रूप में हुई है।


उन्होंने बताया कि पुलिस शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है ।