CG Breaking- बास पिहरी खाने के बाद बिगड़ी तबियत, एक ही परिवार के 9 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार
कवर्धा: जिले में एक ही परिवार के 9 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए है। परिवार के सभी 9 सदस्यों की हालात गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है ये सभी रात में बास पिहरी खाकर सोये थे। तभी आधी रात इन सभी की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद आनन् फानन में सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कवर्धा के भागुटोला गाँव की है। बीमारों मे बुजुर्ग बच्चे भी शामिल है।