Breaking News :

चरित्र पर संदेह के चलते पति ने की पत्नी की हत्या


भरतपुर। सेवर थाना क्षेत्र में एक महिला की उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. मूलत: कुम्हेर निवासी सत्यप्रकाश हरियाणा में बल्लभगढ़ के पास एक फैक्ट्री में काम करता है. कुछ साल पहले वह भरतपुर के राजेन्द्र सूरी जैन मंदिर के पीछे गांधी नगर में परिवार के साथ आकर रहने लगा. सत्यप्रकाश को अपनी पत्नी कृष्णा (30) के चरित्र पर संदेह था. इसे लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था. सत्यप्रकाश छुट्टी लेकर होली पर भरतपुर आया. मंगलवार को सत्यप्रकाश ने अपने पुत्र देव (10) एवं पुत्री देविका (8) को अपनी मां के पास भेज दिया. रात को पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई. इसी दौरान गुस्से में सत्यप्रकाश ने पत्नी कृष्णा का गला दबाकर हत्या कर दी. बुधवार को मृतका कृष्णा के परिजन दिल्ली से भरतपुर पहुंचे और सेवर थाने में सत्यप्रकाश के खिलाफ शिकायत दी. सेवर थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं. आरोपी फरार है.