Breaking News :

नमक का ये अचूक टोटका दूर करेगा घर की दरिद्रता


हर घर की रसोई में नमक बड़ी आसानी से मिल जाता है क्योंकि इसका प्रयोग अधिकतर घरों में भोजन के स्वाद को बढ़ाने और सेहत के लिए किया जाता है। ​सेहत के लिहाज से नमक जितना जरूरी है उतना ही उपयोगी इसे ज्योतिषशास्त्र और वास्तु में भी माना गया है। ज्योतिष की मानें तो नमक के कुछ ऐसे उपाय है जिन्हें करने से ग्रह शांत होते है और शुभ फल प्रदान करते है धन लाभ और भाग्य को मजबूत करने के लिए भी नमक के टोटके कारगर माने जाते है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा नमक के कुछ अचूक उपाय व टोटके बता रहे है, जो घर में धन लाभ कर सकते है, तो आइए जानते है।


नमक के अचूक टोटके- अगर आपके घर में हमेशा दरिद्रता का वास रहता है और बरकत नहीं होती है तो ऐसे में आप ज्योतिष में बताए गए नमक के टोटके को आजमा सकते है इसके लिए आप नमक को कांच की एक प्याली में भरकर उसमें चार पांच लौंग डालें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन में भी वृद्धि होती है। वही अगर घर में किसी को बुरी नजर लगी है तो ऐसे में नमक के पानी से स्नान करना उत्तम उपाय है इससे बुरी नजर दूर हो जाती है। अगर आपके घर में आए दिन क्लेश होता रहता है जिससे आप परेशान रहते है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप नमक का टोटका आजमा सकते है। एक कटोरी में सेंधा नमक डालकर इसे अपने बेडरूम में रख दें। ऐसा करने से कमरे की नकारात्मकता दूर हो जाएगी और कलह क्लेश से भी मुक्ति मिलेगी।