अवैध शराब के साथ कोचिया पकड़ाया
भानुप्रतापपुर में पुलिस ने देशी व अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से बेचते एक कोचिया को 55 लीटर शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोटापारा आमाकड़ा निवासी लालजी राम नरेटी अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस उसके ठिकाने पर दबिश देकर जांच पड़ताल की गई तो बाड़ी में सेल्फी पेड़ के पास अलग-अलग छुपा कर रखी गई देशी-विदेशी शराब मिली। जिसमें 42 पौवा गोवा, पांच बीयर के बोतल के अलावा 35 लीटर महुआ की शराब शामिल है। जब्त शराब की कीमत 5 हजार आंकी गई है।