सरेंडर कर सकते है बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम
कांकेर। कांकेर में कैंप कर रहे टेल्को थाना जमशेदपुर के डीएसपी राजेन्द्र कुमार ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 10 बजे थाने बुलाया है। नेताम पर एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप को लेकर पाक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी के साथ आठ सिपाही झारखंड से सोमवार को पहुंचे थे। और नेताम की गिरफ्तारी के लिए उनके चारामा स्थित घर गए थे। सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने, नेताम को भारी भरकम भीड़ के साथ थाने ले जाकर सरेंडर करने की रणनीति बनाई है। इधर भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने एक वीडियो बयान में कहा कि पीड़िता का नाम उजागर करने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं? की गई। इस मामले में भाजपा ने बाल संरक्षण आयोग में भी शिकायत दर्ज कर मरकाम पर भी कार्रवाई करने कहा है।