Breaking News :

शहर में आवारा सांड को पकड़ने के लिए चलाया गया अभियान


प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ अनुमंडल क्षेत्र में आवारा सांडों के आतंक से आम लोगों को दिनभर परेशानी व हादसों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष केबी मीणा व उपाध्यक्ष अनिल वक्तावत ने बड़ीसादड़ी नगर पालिका से गौ पकडऩे का आदेश देकर कस्बे को आवारा सांड मुक्त करने का अभियान शुरू किया. अभियान के तहत दो दिन में 10 सांडों को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। अध्यक्ष ने बताया कि सांड के आतंक से नगर निगम क्षेत्र में आए दिन घटनाएं व दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी। जिसके चलते नगर पालिका ने बड़ीसादड़ी नगर पालिका से गौ पकडऩे व टीम बुलाकर शहर को आवारा सांडों से मुक्त कराने का अभियान शुरू किया।



अभियान के तहत नगर पालिका के दिनेश माली, गजेंद्र टेलर, विनोद हरिजन, सुरेश कीर सहित लोगों का सहयोग मिला। यह अभियान हर रात इसलिए चलाया जा रहा है ताकि बाजार में सांड को पकड़ते समय किसी को नुकसान न हो। उपाध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान से अगले 5 दिनों में धरियावद कस्बे को बैल मुक्त करने का कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सांडों की लड़ाई में लोगों के घायल होने और वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. जिसके लिए नगर पालिका ने अभियान चलाया है।