Breaking News :

आधार कार्डः फ्रॉड से बचना है तो कैसे चेक करें अपनी हिस्ट्री, पढे पूरी प्रकिया...

आधार कार्ड बेहद आवश्‍यक दस्‍तावेज है. अब लगभग हर काम के लिए यह जरूरी हो गया है. न केवल इसे पहचान-पत्र के रूप में प्रयोग किया जाता है बल्कि बहुत से अन्‍य डॉक्‍यूमेंट्स के साथ इसका लिंक होना भी अनिवार्य कर दिया गया है. इसलिए यह जानकारी होना बहुत जरूरी हो गया है कि हमारे आधार कार्ड का इस्‍तेमाल कहां-कहां हो रहा है. UIDAI ने ये सुविधा भी दे रखी है, जिससे पता लगाया जा सकता है कि आपके आधार कार्ड का इस्‍तेमाल कहां किया जा रहा है या फिर पहले कहां किया जा चुका है.


आधार कार्ड संबंधी फ्रॉड (Fraud) भी रोज सामने आते हैं. इसलिए हर व्‍यक्ति को अपने आधार कार्ड के बारे में सचेत रहना चाहिए. समय-समय पर यह चेक करते  रहना चाहिए कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां प्रयोग हो रहा है और किस-किस अन्‍य डॉक्‍यूमेंट के साथ यह लिंक है. कहीं ऐसा न हो कि आप ध्‍यान न दें और कोई दूसरा व्‍यक्ति इसका गलत फायदा उठा ले. जब तक आपको पता चले, तब तक बहुत देर हो जाए. इसलिए समय-समय पर आधार कार्ड की हिस्‍ट्री जरूर चेक करें.


1 सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जायें.

2 यहां My Aadhar ऑप्शन का चयन करें.

3 Aadhaar Services ऑप्शन के नीचे, Aadhaar Authentication History लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.

4 अब नई विंडो ओपन हो जाएगी. यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें. सिक्योरिटी कोड डालें और send OTP पर क्लिक कर दें.

5 अब आधार कार्ड की हिस्ट्री को आप डाउनलोड कर सकते हैं. हिस्‍ट्री अच्छी तरह चेक करें. कहीं कोई गलत जानकारी नजर आए तो उसे तुरंत ठीक कराएं.