Breaking News :

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयास से 145 लाख रूपए के निर्माण कार्यों की मंजूरी

कवर्धा: कैबिनेट मंत्री व कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयास से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा कवर्धा विधानसभा में 26 निर्माण कार्यों के लिए 145.00 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, रंगमंच व सांस्कृतिक भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा।

निर्माण कार्यों का प्रकार व ग्रामों की सूची इस प्रकार है सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रत्येक 6.50 लाख की लागत से – ग्राम दलपुरूवा, छांटा, समनापुर, लासाटोला, परसवारा, भीमपुरी, नेवासपुर प्लांट, पण्डरिया, रेंगाखारकला, जामुनपानी, बघर्रा, चौरा भोरमदेव, लालपुरकला, मिनमिनिया मैदान, गदहाभाठा।

सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रत्येक 5.00 लाख की लागत से – ग्राम कोसमंदा, चारभाठाकला। आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य प्रत्येक 6.50 लाख की लागत से – ग्राम मुड़वाही, रामपुर, खारा। रंगमंच निर्माण कार्य प्रत्येक 2.00 लाख की लागत से – ग्राम राजाढार, राली, बेंदा, रेंगाखारखुर्द, छपरी। सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य