खेत में पराली को जलाने गई थी बुजुर्ग,आग की चपेट में आने से जिंदा जल गई महिला
बालोद।औरोंद गांव के इलाके में सनसनीय फ़ैल गई है.खेत में बुजुर्ग महिला की लाश मिली है.
बताया जा रहा है कि घर से खेत के निकली थी बुजुर्ग महिला। खेत में कटा और मेड़ के पराली को जलाते वक्त आग के चपेट में आ गई.जिसे उनकी वही मौत हो गई है.परिजन उनकी रास्ता देख रहे थे. तभी गांव के एक व्यक्ति ने देखा और उनके परिजनों को सुचना दिया साथ ही पुलिस प्रशासन को भी इस घटना की सुचना दिया।
पुलिस की टीम मौके में पहुंचकर बुजुर्ग महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.