माशिमं के सचिव की जिम्मेदारी IAS पुष्पा साहू को
रायपुर। माशिमं के सचिव प्रो. वीके गोयल अंततः हटाए गए। गोयल बीते 23 वर्षों में से करीब 18 वर्ष से भी अधिक समय तक मंडल में रहे। पहले उप सचिव फिर सचिव रहे। मूलतः कॉलेज के प्रोफेसर गोयल की पूर्ववर्ती सरकारों में पकड़ के चलते ये बने रहे । उच्च शिक्षा विभाग पिछले सभी मंत्रियों ने कॉलेज में प्रोफेसर की कमी पूरी करने प्रशासनिक पदों पर पदस्थ प्रोफेसरों की वापसी की लेकिन गोयल बने रहे । बताया गया है कि प्रो गोयल, माशिमं के एक्ट में एक अहम संशोधन की भी तैयारी कर चुके थे।
जिसके मुताबिक मंडल सचिव के प्रशासनिक के साथ साथ अध्यापकीय पद घोषित किया जाए। ताकि अपनी इस पूरी सेवावधि का लाभ कुलपति के लिए आवश्यक अर्हता में काउंट कर किसी विश्वविद्यालय में नियुक्त हो सके। लेकिन मंडल की कार्यपालिका समिति ने सहमति नहीं दी। बहरहाल राज्य शासन ने आईएएस पुष्पा साहू (2012)को माशिमं सचिव नियुक्त किया है। पहली बार माशिमं अध्यक्ष मनोज पिंगुवा और सचिव दोनों ही आईएएस होंगे।