राजीव भवन में कांग्रेस विधायकों की हुई बैठक
रायपुर। राजीव भवन में कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में अजय माकन , भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बृहस्पत सिंह ने दिया नोटिस का जवाब
टिकट से वंचित किए गए पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को नोटिस का जवाब भेज दिया है । तीन पन्नों और पांच बिंदुओं के विस्तृत जवाब में सिंह ने प्रदेश प्रभारी सैलजा और डिप्टी सीएम सिंहदेव को चुनावों में हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि सैलजा ने छत्तीसगढ़ की राजनीति से हाईकमान को अंधेरे में रखा।