Breaking News :

गणतंत्र दिवस पर इस बार 939 वीरों को ,वीरता पुरस्कार का ऐलान..

गणतंत्र दिवस' के खास मौके पर हर साल वीरता पुरस्कारों की घोषणा की जाती है. इस बार भी ऐलान कर दिया गया है. 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार ने  939 पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा. इसमें 189 वीरों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, विशिष्ट सेवा के लिए 88 वीरों को राष्ट्रपति का पुलिस मेडल (पीपीएम) और 662 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल (पीएम) दिया जाएगा. पुलिस मेडल पाने वाले 189 वीरों में से 134 कर्मियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जाएगा


पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले वीरों में छत्तीसगढ़ में उनकी वीरता के लिए 10 वीरों को, दिल्ली के लिए 3, झारखंड के लिए 2, मध्य प्रदेश के लिए 3, महाराष्ट्र के लिए 7, मणिपुर के लिए 1, उत्तर प्रदेश के लिए 1 और ओडिशा में अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले 9 वीरों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इसमें सीआरपीएफ के 30 जवानों को भी पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, एसएसबी के भी तीन जवानों को पुलिस मेडल दिए जाएंगे.