Breaking News :

जानिए सोते समय इन वास्तु नियमों का रखें ख्याल



वास्तु शास्त्र में घर में मौजूद हर एक चीज के लिए काफी नियम बताए हैं। इसके साथ-साथ वास्तु शास्त्र में मनुष्य की दिनचर्या को लेकर भी कई बातें बताई गई है। वास्तु में बताया गया है कि किस दिशा में बैठना या फिर खाना शुभ होता है। इसी तरह वास्तु शास्त्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि सोते समय किन वास्तु नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। अगर इन वास्तु नियमों का ख्याल रख जाए तो व्यक्ति हर कार्य में सफल होने लगते हैं, साथ ही घर में बरकत भी आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, सोते समय भी व्यक्ति को दिशाओं का ध्यान रखना चाहिए वरना आपको परेशानी होने लगती हैं। जानिए सोते समय किन वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए। सोते समय इन वास्तु नियमों का रखें ख्याल सोते समय इस दिशा में न करें पैर वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को कभी भी इस तरह नहीं सोना चाहिए जिसमें उसके पैर उत्तर या फिर दक्षिण दिशा की ओर हो। क्योंकि उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी और कुबेर भगवान वास करते हैं और दक्षिण में पितरों का वास होता है। ऐसे में व्यक्ति को धन हानि के साथ विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है और आयु कम होती जाती है। इस दिशा में सिर करके सोएं


दक्षिण और उत्तर वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को उत्तर या फिर दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सो सकते हैं। इससे स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इसके साथ ही आयु में वृद्धि होती है। पूर्व दिशा की ओर करें सिर पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोना भी अच्छा माना जाता है। इस दिशा में सिर करके सोने से एकाग्रता बढ़ती है। इसके साथ ही याददाश्त तेज होती है। पश्चिम दिशा की ओर करें सिर पश्चिम दिशा की ओर सिर करके भी सोना शुभ माना जाता है। क्योंकि इस दिशा के स्वामी वरुण देव है। ऐसे में इस दिशा में सिर करके सोने से मान-सम्मान बढ़ता है। बेड की दिशा वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेड कभी भी दरवाजे के सामने नहीं होना चाहिए। इससे व्यक्ति तनाव में रहने के साथ-साथ कई तरह के बुरे सपनों का सामना करता है।