Breaking News :

कई जगहों पर पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़का

जयपुर। राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. राज्य में कई जगहों पर शुक्रवार रात पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया. बीती रात चूरू प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार रात पिलानी में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री, बीकानेर में 3.2 डिग्री, सिरोही में 4.2 डिग्री, नागौर में 4.4 डिग्री, करौली व सीकर में 4.5 डिग्री, संगरिया में 5.5 डिग्री, गंगानगर में 6.3 डिग्री, जैसलमेर में 6.8 डिग्री और फलोदी में 7.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विभाग के मुताबिक, गंगानगर में बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान घटकर 15.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं, राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 22.0 व 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह राजस्थान के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञानियों ने गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू और सीकर में अगले कुछ दिन शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है.