CG BIG BREAKING : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, इन सीटों पर उम्मीदवारों को मिला मौका
रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 16 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. जनता कांग्रेस महामंत्री महेंश देवांगन ने ये सूची जारी की है. लिस्ट में पहले चरण की 20 सीटों में होने वाले चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. हालांकि इनमें 16 नाम ही शामिल हैं.
इन्हें मिला मौका
- पंडरिया से रवि चंद्रवंशी
- कवर्धा से सुनील केसरवानी
- खैरागढ़ से लक्की कुंवर नेताम
- डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती
- राजनांदगाव से शुमसूम आलम
- डोंगरगांव से मुकेश साहू
- खुज्जी से विनोद पुराम
- मोहला-मानपुर से नागेश पूराम
- कोंडागांव से शंकर नेताम
- नारायणपुर से बलीराम कचलाम
- बस्तर से सोनसाए कश्यप
- जगदलपुर से नवनीत चांद
- चित्रकोट से भरत कश्यप
- दंतेवाड़ा से बेला तेलाम
- बीजापुर से रामधार झुर्री
- कोटा से देवेंद्र तेलाम