Breaking News :

कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने बुढ़ातालाब स्थित दरगाह मे हज़रत बुरहान शाह र.अ. किले वाले बाबा में चढ़ाया चादर


रायपुर। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने उर्स के मौके पर बुढ़ातालाब स्थित दरगाह मे हज़रत बुरहान शाह र.अ. किले वाले बाबा में चढ़ाया चादर साथ ही प्रदेश वाशियों के लिए अमन, चैन एवं खुशहाली  जीवन के लिए किये मनोकामना। 


इस अवसर पर डॉ. खूबचंद बघेल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी, विक्रांत शिर्के, मोहम्मद नियाज़, आवेश खान, अमित सपहा, शब्बीर खान, मोहम्मद अल्ताफ उपस्थित थे।