कश्मीर में बुधवार तड़के भूकंप के हल्के झटके किए गए महसूस ,भूकंप की तीव्रता 3.2 आकी गई..
श्रीनगर, 16 फरवरी (भाषा) कश्मीर में बुधवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में था।
भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी के मुताबिक, कश्मीर में भूकंप के यह झटके तड़के करीब पांच बजकर 43 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गयी।
अधिकारी ने कहा कि भूकंप का केंद्र श्री अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम से 15 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 16 किलोमीटर गहराई में था।