कुमारी शैलजा ने आदिवासी कलाकारों के साथ किया नृत्य
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नई प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंची है. वे सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में शामिल हुईं. बैठक में शामिल होने से पहले राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नई प्रभारी कुमारी शैलजा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदिवासी कलाकारों के साथ नृत्य किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया. राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक शुरू हो गई है. बैठक में परिचय के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान और कांग्रेस के महाअधिवेशन पर चर्चा की गई.