छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
एसपी ने की किसानों को सतर्क रहने की अपील
जांजगीर। किसानो को धान खरीदी सीजन में उठाईगिरी और लूट की घटना रोकने पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देश पर लगातार जिले के धान खरीदी केन्द्रो में किसानों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है। साथ ही सायबर फ्रॉड के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सतर्कता को महत्वपूर्ण मानते हुए, जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।वही आगामी पिकनिक सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधा हेतु पंटोरा चौकी स्थित देवरी नामक पर्यटन स्थल में अस्थाई पुलिस सहायता केंद्र बनाया गया है। तथा दो कर्मचारी प्रातः 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी तरह से कोई दुर्घटना वहां ना हो और शांति व्यवस्था बनी रहे।
