कॉलेज स्टूडेंट्स भविष्य को लेकर चिंतित, रसायनशास्त्र के टीचर के लिए नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली। जिले के शासकीय महाविद्यालय कोतरी के छात्र-छात्राएं लोरमी एसडीएम कार्यालय अपनी मांगों को लेकर पहुंचे. जहां उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि, महाविद्यालय कोतरी के रसायनशास्त्र के प्राध्यापक हेमंत कश्यप को निर्वाचन ड्यूटी से हटाकर तत्काल यथावत किया जाए. ताकि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो. बता दें कि, विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिसके लिए शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन के तहत लगाई गई है. इसी के तहत कोतरी महाविद्यालय के रसायनशास्त्र के प्राध्यापक हेमंत कश्यप की भी ड्यूटी निर्वाचन के लिए लगा दी गई है. जिसके चलते कोतरी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. छात्राओं ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में रसायनशास्त्र के एक ही प्राध्यापक हैं. जिनकी ड्यूटी चुनाव के लिए लगा दी गई है, जिसके कारण हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जल्द ही उन्हें महाविद्यालय में पदस्थापना दी जाए. अगर उन्हें पदस्थापना नहीं दी जाती है तो उनकी जगह पर अस्थाई तौर पर किसी अन्य प्राध्यापक को महाविद्यालय में भेजा जाए, ताकि हमारी पढ़ाई प्रभावित न हो.