18 जुलाई से आम जनता को झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार,जानें किन किन सामानों के बढ़ेंगे दाम
नई दिल्ली : जहां एक तरफ आम जनता पहले से ही महंगाई को लेकर परेशान है, तो वहीं अब एक फिर से सरकार ने लोगों को एक बड़ा झटका देने की पूरी तैयारी कर ली है.
दरअसल 18 जुलाई से कई आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में वृद्धि होने जा रही है.आपको बता दें कि 28 – 29 जून, 2022 को जीएसटी काउंसिल की हुई थी , जिसमें सरकार द्वारा लिए गए फैसले को 18 जुलाई से लागू करने पर मुहर लगा दी गई थी. लिहाजा महंगाई बढ़ने की पूरी संभावना है.
जानें- क्या होगा महंगा ?
- आटा चक्की, दाल मशीन पर 05 से बढ़कर 18% GST
- अनाज छंटाई मशीन, डेयरी मशीन, फल-कृषि उत्पाद पर 12 से बढ़कर 18% GST
- सर्किट बोर्ड पर 12 से बढ़कर 18% GST
- ड्राइंग और मार्किंग उपकरण पर GST 12 से बढ़कर 18%
- प्रिंटिंग इंक पर GST 12% से बढ़कर 18% हुआ
- चिट फंड सेवा पर GST 12 से बढ़कर 18%
- पानी के पंप, साइकिल पंप पर 12 से बढ़कर 18% GST
- सोलर वाटर हीटर पर 05 से बढ़कर 12% GST
- नक्शे, ग्लोब पर 12% GST
- मिट्टी से जुड़े प्रोडक्ट पर 05 से बढ़कर 12% GST
- सरकारी संस्थानों को दिए जाने वाले उपकरण पर 05 से बढ़कर 18% GST
- टेट्रा पैक पर 12 से बढ़कर 18% GST