छत्तीसगढ़ का जवान भारत-चीन सीमा पर शहीद, 4 साल पहले हुआ था सेना में शामिल, इलाके में पसरा मातम
धमतरी। बॉर्डर पर तैनात धमतरी के जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि जवान मनीष ध्रुव सेना के मराठा रेजीमेंट में तैनात था। 4 साल पहले वह सेना में शामिल हुआ था। अभी उसकी ड्यूटी भारत-चीन सीमा पर लद्दाख में लगी थी। ड्यूटी के दौरान मनीष की तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं जवान की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही पुरे इलाके में मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार शहीद जवान का मनीष का पार्थिव शरीर 30 दिसंबर को धमतरी लाया जायेगा, जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।