आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
CG NEWS: नाले में बहे आंगनबाड़ी के बच्चे की मिली लाश
बालोद 24 जुलाई 2024: 20 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूरी पर ग्राम बड़गांव के नाले के पास झाड़ियों में तीन साल के मासूम नैतिक का शव फंसा मिला। कल मंगलवार को दोपहर को आंगनबाड़ी पढ़ने गए नैतिक की पास के नाले में बहने की ख़बर मिली थी, तब से सर्च अभियान चल रहा था। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम भेड़ी की घटना है। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल, मंगलवार करीबन डेढ़ बजे बालोद जिले के Daundilohara Block डौंडीलोहारा ब्लॉक के Village Bhedi ग्राम भेड़ी में बड़ी घटना घट गई थी। जहां आंगनबाड़ी में पढ़ने गया मासूम नैतिक आंगनबाड़ी से लगे चार फीट के नाले में बह गया था। जिसकी तलाश देर शाम तक प्रशासन की टीम करती रही थी। दूसरे दिन भी बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया।
बतादें कि ग्राम भेड़ी में ग्राम पंचायत से लगे आंगनबाड़ी में 3 साल का नैतिक सिन्हा पिता वासुदेव सिन्हा पढ़ने गया था। जहां वो बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था और खेलते-खेलते पास के नाले में बह गया। घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डौंडीलोहारा एसडीएम पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बच्चे की काफी तलाश की। पूरे मामले में अब लापरवाही की बात भी सामने आई है