Breaking News :

छत्तीसगढ़ : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई झड़प

रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरे के दौरान आज बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेल रोड में चक्काजाम किया। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए है. दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को नवा रायपुर फुंडहर चौक में काला झंडा दिखाने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने रोका। इस घटना से आक्रोशित बीजेपी कार्यकताओं ने जेल रोड में चक्काजाम किया है।

 एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. सिंधिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विमान सेवा के विस्तार में राज्य सरकार बाधा खड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम इस दिशा में रूचि नहीं ले रहे हैं. रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय सेवा शुरू करने के लिए हमें 24 एकड़ जमीन की आवश्यकता थी, यह जरूरत भी राज्य सरकार पूरा नहीं कर रही है. इसी तरह बिलासपुर में भी जमीन की आवश्यकता है. वहां भी सरकार बाधा खड़ी कर रही है. कार्गो सेवा के लिए हमें 15 मीट्रिक टन क्षमता को बढ़ाकर 50 मीट्रिक टन प्रतिदिन करना होगा. सिंधिया ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कह रहा हूँ कि आप आगे आएं और एयरपोर्ट का विस्तार करिए. बिलासपुर, अम्बिकापुर को आगे लेकर जाइए. लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इस ओर रुचि ही नहीं ले रहे. आवागमन में नागर-विमानन क्षेत्र ही आगे की जरूरत है. इस दिशा में मोदी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है.