Breaking News :

पैसा निकालने बैंक पहुंचा था किसान, हुई ये वारदात और पकड़ा गया आरोपी


बालोद। खाताधारक के पास बुक और विड्रॉल फार्म में हेराफेरी कर 70 हजार रुपए बैंक से निकालकर फरार होने वाले आरोपी को बालोद पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कृषक सुरेश कुमार कुर्रे अपने खाते से पैसे निकालने पलारी स्थित जिला सहकारी बैंक गया था. पैसे निकाले वाले फॉर्म को भरने का बाद पासबुक के साथ कैश काउंटर के सामने रख अपनी पारी आने का इंतजार करते हुए आसपास कहीं चला गया. किसान की लापरवाही का फायदा उठाते हुए बारी आने के बाद आरोपी दुर्ग जिला के ग्राम अरमारीकला निवासी उमेश कुमार साहू पासबुक व फार्म को लेकर कैश काउंटर से पैसा निकाल पासबुक वहीं छोड़ फरार हो गया.


मामले का खुलासा तब हुआ जब खाताधारक अपने पास बुक लेकर कैश काउंटर में पैसा लेने गए, तो पता चला कि उसके नाम का पैसे निकल गया है. इस पर जिला सहकारी बैंक के कैशियर ने गुरुर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर 12 घंटे के अंदर आरोपी को धर दबोचा.